उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां सीएसडी कैंटीन में तैनात हवलदार रविंद्र कुमार नाथ को पुलिस ने एक 13 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
सीएसडी कैंटीन में छेड़छाड़
पीड़िता की मां के मुताबिक, रविवार दोपहर कैंटीन बंद होने के बाद आरोपी ने उनकी बेटी को बहाने-समझाने से अंदर बुला लिया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। किसी तरह लड़की वहां से भाग निकली और घर जाकर अपने परिजनों को सारी बात बता दी।
यह भी पढ़ें- मर्चेंट नेवी के कैडेट करनदीप राणा 15 दिन से लापता, परिजन दर-दर भटक रहे
जैसे ही यह मामला सबके सामने आया, स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क गया। लोगों के विरोध के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और आरोपी हवलदार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 7 और 8 तथा बीएनएस की धारा 74 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
फिलहाल, आरोपी से पुलिस की पूछताछ चल रही है। जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।