Rishikesh news: तीर्थनगरी ऋषिकेश में शनिवार को लायंस क्लब रॉयल द्वारा आयोजित दीपावली मेले की तैयारियों के दौरान एक रैंप वॉक इवेंट ने विवाद खड़ा कर दिया। युवतियों के पहने कपड़ों में रिहर्सल पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध जताया। मामला इतना गरमाया कि आयोजकों और संगठन के लोगों के बीच बहस हो गई।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में भव्य दीपावली मेले का आयोजन किया है। मेले के हिस्से के तौर पर ‘मिस ऋषिकेश’ चुनने के लिए युवतियों को एक होटल में रैंप वॉक की ट्रेनिंग दी जा रही थी। देहरादून मार्ग पर स्थित इस होटल में लड़कियां कम कपड़ों वाले वेस्टर्न आउटफिट्स में प्रैक्टिस कर रही थीं। इसी दौरान संगठन को खबर लग गई।
ऋषिकेश में रैंप वॉक पर हंगामा
राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र भटनागर अपने कार्यकर्ताओं के साथ होटल पहुंचे। उन्होंने आयोजकों से कहा कि तीर्थनगरी में ऐसी अश्लीलता बर्दाश्त नहीं होगी। भटनागर ने हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म का हवाला देते हुए रैंप वॉक रुकवाने की मांग की। लेकिन होटल मालिक के बेटे अक्षत गोयल ने वहां पहुंचकर संगठन के लोगों से गाली-गलौज शुरू कर दी। इससे विवाद और भड़क गया। कई लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा।
भटनागर ने बताया, “ऋषिकेश को हिंदू आस्था का केंद्र माना जाता है। सनातन धर्म महिलाओं को पूरे कपड़ों में रहना सिखाता है। कम कपड़ों में मॉडलिंग से हमारी संस्कृति को ठेस पहुंचती है। हमने लड़कियों को समझाया कि इससे पहाड़ी इलाकों की महिलाओं और बच्चों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।” उन्होंने कहा कि आयोजकों ने भारतीय और उत्तराखंडी परिधानों को नजरअंदाज कर दिया, जो गलत है।
यह भी पढ़ें – UKSSSC परीक्षाओं को लेकर लागू किए कई नियम, एक मिनट में पढ़िए सब कुछ
क्लब के अध्यक्ष ने दी सफाई
दूसरी तरफ, लायंस क्लब के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने सफाई दी। उन्होंने कहा, “यह इवेंट मिस ऋषिकेश चुनने के लिए है, ताकि लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका मिले। हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते।” चंदानी ने वादा किया कि भविष्य में सांस्कृतिक पहलुओं का ध्यान रखा जाएगा।