BSNL में पोर्ट करनी है सिम तो जान ले यह आसान तरीका

Published on -

टेलीकॉम सेक्टर में JIO की इंट्री के बाद ट्रैफिक प्लान के दामों में काफी गिरावट आई थी लेकिन अब धीरे-धीरे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ट्रैफिक प्लान के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। फिर चाहे JIO हो या AIRTEL या VI, इन सभी के महंगे रिचार्ज प्लान्स से राहत पाने के लिए लाखो की संख्या में ग्राहक BSNL की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप यह जानना चाहते हैं कि अपनी सिम को बीएसएनएल में कैसे पोर्ट कराएं तो इन आसान स्टेप को फॉलो कर आप अपने सिम पोर्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- BSNL ने लांच किया 5G Smart Phone, खूबी जानकर रह जाएंगे दंग

BSNL में सिम पोर्ट कैसे करें

BSNL अपने ग्राहकों को सस्ते दामों में एक महीने के साथ-साथ लंबी वैलेडिटी वाले प्लान्स उपलब्ध कराती है। बीएसएनएल ने 28 दिनो के साथ-साथ 150, 180, 200, 365 और 395 दिन वाले प्लान्स भी बेहद सस्ते दामों में ग्राहकों को दे रहा है। ऐसे में यदि आप महंगे प्लान्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो BSNL आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। इन स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर आप अपना सिम पोर्ट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपके पास जो सिम है उससे आपको 1900 पर एक मैसेज भेजना होता है।
  • मैसेज में आपको बड़े अक्षरों में Port फिर स्पेस देकर mobile number लिखें।
  • इसके बाद आप अपने नंबर पर एक कोड प्राप्त करेंगे जो 15 दिनों के लिए वैलिड रहेगा।
  • अपने आधार कार्ड के साथ BSNL ऑफिस जाएं और दूसरी जानकारियों के साथ यूनिक कोड बताएं।
  • अब आपको BSNL की नई सिम के साथ एक यूनिक नंबर दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप BSNL नंबर को एक्टिव कर सकेंगे।
  • ध्यान रखें कि पोर्ट कराने में आपको 7-10 दिन का समय लग सकता है।
About the Author
For Feedback - [email protected]
ad