Current Date

उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी बिजनौर से गिरफ्तार

Authored by: Bhupendra Panwar
|
Published on: 15 October 2025, 8:13 am IST
Advertisement
Subscribe
उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी बिजनौर से गिरफ्तार

Dehradun News: देहरादून पुलिस ने महिलाओं और बाल अपराधों के प्रति अपनी सख्ती का एक और उदाहरण पेश किया है। शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई रायपुर थाना क्षेत्र की एक शिकायत पर आधारित थी, जिसमें आरोपी ने युवती को धोखा देकर शारीरिक शोषण किया था।

यह भी पढ़ें – उत्तरकाशी और टिहरी में बिहार के निवासियों को मिला ठेका, सीएम धामी ने दिए रद्द करने के निर्देश

रायपुर क्षेत्र की एक महिला ने थाना रायपुर में दर्ज शिकायत में बताया कि रोहित ठाकुर नामक युवक ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और गहन जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के सख्त निर्देशों पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी और मुखबिरों की मदद से सुराग जुटाए।

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना मिली, जिसके आधार पर 13 अक्टूबर को टीम ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना नगीना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर रामजी उर्फ तेलीपुरा में छापा मारा। वहां से आरोपी रोहित ठाकुर (25 वर्ष), पुत्र दीपक ठाकुर को धर दबोचा गया। आरोपी को पूछताछ के लिए देहरादून लाया जा रहा है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस सफल गिरफ्तारी में थाना रायपुर की महिला उपनिरीक्षक (म.उ.नि.) रजनी चमोली, सहायक उपनिरीक्षक (अ.उ.नि.) सुनील रावत और कांस्टेबल नरेंद्र भंडारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसएसपी देहरादून ने टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है। पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह के धोखाधड़ी या शोषण का सामना करना पड़े, तो बिना देरी किए नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

About the Author
Bhupendra Panwar
Bhupendra Singh Panwar is a dedicated journalist reporting on local news from Uttarakhand. With deep roots in the region, he provides timely, accurate, and trustworthy coverage of events impacting the people and communities of Uttarakhand. His work focuses on delivering verified news that meets high editorial standards and serves the public interest.
अगला लेख