उत्तरकाशी और टिहरी के ग्रामीण क्षेत्रों में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने का आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। यह आवंटन बिहार के दो निवासियों को मिलने से इसमें विवाद उत्पन्न हो गया। जिसके बाद उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुड़े विवादास्पद आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के निर्देश दिए और पूरी जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें – Uttarkashi News: नशा तस्कर मुस्कान को पुलिस ने पकड़ा, भागने की कोशिश रही नाकाम
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के डीपीआरओ ने स्वच्छ भारत मिशन और अन्य सरकारी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के नाम पर ग्रामीण मकानों पर नंबर प्लेट लगाने का ठेका बिहार निवासी व्यक्ति को सौंपने संबंधी पत्र जारी किए थे। ये पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिससे स्थानीय लोगों में भारी असंतोष फैल गया। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि सरकार की सभी योजनाएं और कार्यक्रम जनहित, पारदर्शिता तथा निष्पक्षता के साथ लागू किए जाने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी कार्यों में स्थानीय लोगों के रोजगार और हितों का पूरा ध्यान रखा जाए। विशेष रूप से, 10 करोड़ रुपये तक की सरकारी खरीद में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने के सरकारी आदेशों का हर स्तर पर सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।