उत्तराखंड की राजनीति के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डिजिटल दुनिया में कदम रखते हुए यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। मात्र कुछ महीनों में अपने चैनल पर 1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हासिल करने के बाद उन्हें यूट्यूब का प्रतिष्ठित ‘सिल्वर प्ले बटन’ मिला है। रावत ने खुद इस उपलब्धि को ‘परिवार की जीत’ बताते हुए एक उत्साहपूर्ण वीडियो में बटन का अनबॉक्सिंग किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का यूट्यूब चैनल ‘हरीश रावत’ (Harish Rawat) पर वे राजनीतिक विश्लेषण, जन कल्याणकारी मुद्दों, उत्तराखंड की संस्कृति और सामाजिक विषयों पर वीडियो शेयर करते हैं। चैनल की शुरुआत में मात्र 100 सब्सक्राइबर्स से यात्रा शुरू करने वाले रावत ने कहा, “हमने 100 से शुरुआत की थी और आज 1 लाख और कुछ हजार हो चुके हैं। हम एक परिवार बन चुके हैं।” यह उपलब्धि 8 अक्टूबर को हासिल हुई, जब रावत ने अमेरिका से आए सिल्वर बटन को अनबॉक्स करते हुए कहा, “यह बटन मेरा नहीं, आप सबका है। यह आपकी मेहनत का नतीजा है। आज मेरे लिए बहुत खास दिन है, क्योंकि यह आप सबकी वजह से है।
यह भी पढ़ें – How to earn money on youtube: इस तरीके से प्रतिमाह YouTube से लाखों कमाएं, जानिए डिटेल
पूर्व सीएम हरीश रावत को मिला सिल्वर प्ले बटन
वीडियो में रावत ने दर्शकों से आगे की यात्रा के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “हमारा पड़ाव यहां नहीं रुकेगा… अब गोल्डन बटन हमारा लक्ष्य है।” यह सिल्वर प्ले बटन यूट्यूब की ओर से उन क्रिएटर्स को दिया जाता है जो 1 लाख सब्सक्राइबर्स और 4,000 वॉच आवर्स पूरे करते हैं। रावत का चैनल अब तक राजनीतिक बहसों और जनसंपर्क से जुड़े कंटेंट के लिए जाना जाता है, जिसने युवा वोटरों और समर्थकों को आकर्षित किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रावत, जो उत्तराखंड के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, अब डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनी आवाज मजबूत करने का माध्यम बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि की सराहना हो रही है, जहां फैंस उन्हें ‘डिजिटल योद्धा’ बता रहे हैं। एक फेसबुक पोस्ट में रावत ने इसे “100k फैमिली सेलिब्रेशन” करार दिया।