उत्तरकाशी: हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आया युवक, हालत गंभीर

उत्तरकाशी में एक मॉल के उद्घाटन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हेली एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश रेफर किया गया है।

बता दे कि उत्तरकाशी में जानसू स्थित एक मॉल का उद्घाटन किया जा रहा था। जहां 24 वर्षीय कुलदीप पुत्र कीर्ति भी उद्घाटन समारोह में गया था। मॉल की चौथी मंजिल पर खाना खाने के दौरान युवक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आ गया। जिससे वह करीब 70 प्रतिशत झुलस गया।

यह भी पढ़ें — उत्तरकाशी: सरकारी कर्मचारियों के लिए जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश, ऐसा नहीं करने पर रोका जाएगा वेतन

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह कुलदीप को लाइन की चपेट से छुड़वाया और फिर वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद हेली एंबुलेंस के माध्यम ऋषिकेश रेफर किया गया। बताया जा रहा कि युवक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।

Back to top button