पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां तेज, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कही ये बात

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर दुविधा बनी हुई है। हालांकि अधिकतर यह मान रहे हैं कि बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद मई या जून तक उत्तराखंड में पंचायती चुनाव हो सकते हैं वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली बैठक
आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त सभी जनपद के प्रभारी अधिकारियों, पंचास्थानीय चुनावालय और जिला पंचायती राज्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: सरकारी कर्मचारियों के लिए जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश, ऐसा नहीं करने पर रोका जाएगा वेतन
बैठक के दौरान आयुक्त ने पंचायत निर्वाचक नामावली में विशेष अभियान द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन को लेकर चल रहे विशेष अभियान की समीक्षा की। जिसमें जिला पंचायतराज अधिकारियों के माध्यम से राज्य की सभी ग्राम पंचायत में पंचायत निर्वाचक नामावली -2025 का प्रदर्शन कर सभी ग्रामवासियों को सम्मिलित करते हुए बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।