August 20, 2025
Ad
नैनीताल: वरिष्ठ अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह बिष्ट का इस्तीफा, चुनावी निष्पक्षता पर उठे सवाल

नैनीताल जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान उपजी अराजकता ने अब प्रशासनिक संकट का रूप ले लिया है। इस घटनाक्रम से आहत होकर जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बिष्ट पिछले दो दशकों से अधिक समय से जिला पंचायत की पैरवी करते रहे हैं और उनकी यह कार्रवाई निष्पक्षता और प्रशासनिक कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठा रही है।

यह रहा इस्तीफे का कारण

रवीन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने इस्तीफा में 14 अगस्त 2025 को मतदान केंद्र के पास हुई एक शर्मनाक घटना का जिक्र किया। उनके अनुसार, मतदान के दिन जिला पंचायत के पाँच निर्वाचित सदस्यों का खतरनाक हथियारों से लैस लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने मूकदर्शक की भूमिका निभाई और कोई कार्रवाई नहीं की। बिष्ट ने अपने पत्र में लिखा, “ऐसी स्थिति में स्वतंत्र और निष्पक्ष न्याय की उम्मीद करना असंभव है। इस पीड़ा ने मुझे तत्काल प्रभाव से अपने पद से हटने के लिए विवश किया।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं जिला पंचायत नैनीताल का आभारी हूँ कि मुझे 20 वर्षों से अधिक समय तक उच्च न्यायालय नैनीताल और उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण में इसका पक्ष रखने का अवसर मिला। लेकिन 14 अगस्त की लोकतंत्र को कलंकित करने वाली घटना और पुलिस की मिलीभगत ने मुझे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया।”