
जनपद उधम सिंह नगर की बाजपुर पुलिस ने एक ऐसे फर्जी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को हिंदू बताकर झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को ठग रहा था। आरोपी का असली नाम महमूद है, लेकिन वह हिंदू नाम धारण कर अपने धंधे को अंजाम देता था।
कैसे करता था शिकार
महमूद खुद को चमत्कारी तांत्रिक बताता था और लोगों की बीमारियों का इलाज, परेशानियों का समाधान और झाड़-फूंक जैसी सेवाओं का दावा करता था। इलाज और पूजा-पाठ के नाम पर वह मोटी रकम वसूलता था। सिर्फ इतना ही नहीं, वह भोली-भाली युवतियों को भी अपने जाल में फंसाकर उनका शोषण करता था।
बनाया था बड़ा नेटवर्क
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी महमूद काफी शातिर है और उसने सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, बरेली और मुरादाबाद जैसे जिलों में भी अपना नेटवर्क फैला रखा था। यहां भी वह लोगों को ठगने और धार्मिक आस्था का गलत फायदा उठाने का काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें – नैनीताल: वरिष्ठ अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह बिष्ट का इस्तीफा, चुनावी निष्पक्षता पर उठे सवाल
बाजपुर पुलिस को लंबे समय से इस फर्जी तांत्रिक की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद टीम ने छापा मारकर महमूद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी और यौन शोषण जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।