रुद्रप्रयाग: लापता किशोरी का शव अलकनंदा नदी के डैम में मिला, क्षेत्र में शोक की लहर

टिहरी जनपद के चौरास क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह अलकनंदा नदी पर जीवीके कंपनी के डैम के चैनल नंबर 04 के गेट के पास एक अज्ञात किशोरी का शव देखा गया। सूचना मिलते ही चौरास चौकी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की आपदा जल पुलिस टीम के सहयोग से शव को डैम से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में निशुल्क मैरिज रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ी, जाने कब तक
प्रारंभिक जांच के बाद शव को विधिक कार्रवाई के लिए श्रीकोट मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया, जिसके परिणामस्वरूप शव की शिनाख्त कुमारी कामाक्षी रावत (14 वर्ष), पुत्री महेंद्र सिंह रावत, निवासी ग्राम तेलंगी सुमेरपुर, जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि कामाक्षी 9 जुलाई 2025 से घर से लापता थी, और उसकी तलाश में परिवार व पुलिस निरंतर प्रयासरत थे।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच सहित व्यापक खोजबीन की थी। दुर्भाग्यवश, किशोरी का शव अलकनंदा नदी के डैम में मिलने के साथ इस तलाश का दुखद अंत हुआ। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।