WhatsApp ने चेंज किया Photo और Video भेजने का तरीका, जाने क्या नया

Published on -

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर लाता रहता है। वहीं अब इसमें एक नए फीचर की एंट्री हुई है। जो यूजर्स को Photo और Video भेजने के अनुभव को पहले से बेहतर बनाता है। WABetainfo ने सोशल मीडिया X पर जानकारी देते हुए इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

ऊपर शेयर किए गए SCREENSHOT से आप WhatsApp के नए फीचर से समझ सकते हैं। जिसमें आप गैलरी से‌ Caption के साथ एल्बम भेजने के फीचर को देख सकते हैं। इस फीचर के साथ WhatsApp का लुक थोड़ा चेंज हो गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक बार में बहुत सारे Photo और Video भेज सकेंगे वो भी बिना ड्राइंग एडिटर में जाकर और यदि यूजर चाहे तो इसमें कैप्शन भी डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट के खटाखट करें ऑनलाइन पेमेंट, जाने स्टेप बाई स्टेप ..

जल्द मिलेगा न्यू अपडेट

WhatsApp के इस नए फीचर में दो फोटो को भी Group करके कैप्शन के साथ भेज सकते हैं। इससे पहले चार फोटो को ही ग्रुप बनाकर भेजा जा सकता था। बता दें कि WhatsApp का यह फीचर धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है और जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंच जाएंगा।

कंपनी इस फीचर को WhatsApp फॉर iOS 24.25.80 में ऑफर कर रही है और यह अपडेट ऐप स्टोर पर भी आ गया है।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad