भारत में डिजिटल पेमेंट का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े होटल-रेस्टोरेंट में ऑनलाइन पेमेंट का क्रेज बढ़ रहा है। अधिकतर लोग तो अब घर से बिना पर्स के भी बाहर निकलते हैं लेकिन कभी-कभी स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं होने की वजह से पेमेंट करने में मुश्किलें आती है लेकिन इस परेशानी से कैसे बच सकते हैं वह हम आपको इस आर्टिकल से बताएंगे जिन्हें स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर आप बिना इंटरनेट के आनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट
UPI ने ना केवल भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। अब इसमें एक नई सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे आप बिना इंटरनेट के खटाखट ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। जी हां UPI Lite के जरिए ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं और यह UPI का आसान और तेजी वर्जन है।
What is UPI Lite
UPI ( Unified Payments Interface ) क आसान और तेजी वर्जन है UPI LITE, यह छोटे-छोटे पेमेंट के लिए बनाया गया है और यह उन क्षेत्रों में बेहद कारगर है जहां नेटवर्क कनेक्टविटी खराब है । वहां आप UPI Lite के जरिए बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं। यूटीआई लाइट Digital India को भी बढ़ावा देता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सभी वर्गों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने के तहत यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें:- iPhone के इन 3 मॉडल्स पर इन देशों में लगी रोक, यह रही वजह
UPI LITE LIMIT
साल 2023 में यूपीआई लाइट की शुरुआत की थी। इसकी खासियत यही है कि बिना इंटरनेट के आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। शुरुआत में RBI ने इसकी लिमिट 1000 रुपए रखी थी जो अब बढ़कर 5000 तक हो गई है लेकिन ध्यान रखने योग्य यह बात है कि एक बार में आप केवल 1000 रुपए तक की ही पेमेंट कर सकते हैं।