Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज पर मिलते इतने रुपए, जानकर रह जाएंगे दंग ..

Earnings on instagram Reels:- इन दिनों शार्ट वीडियो का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। फिर चाहे वह YOUTUBE पर Shorts Video हो या Instagram पर Reels हो। लोगों को अच्छी पहचान देने के साथ-साथ सोशल मीडिया अच्छी कमाई का जरिया भी बन रहा है।‌ Meta का Instagram App इस मामले में लोगों की पहली पसंद बनते जा रहा है और हर कोई यह जानना चाहते हैं कि आखिर Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज पर कितने रुपए मिलते है और क्या सही में इंस्टाग्राम पैसे देता है तो इन सारे सवालों के जबाब आपको यहां मिलेंगे।

रील वायरल होने पर पैसें

Instagram पर आपकी रील वायरल होती भी है तो इसके लिए Meta कोई भुगतान नहीं करता है। फिलहाल Meta भारत में इंस्टाग्राम को मोनिटाइज नहीं करता है। हां यदि आप Facebook पर आप अपनी Reels अपलोड करते हैं तो वहां आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। हां आप कुछ अलग तरीके से Instagram के माध्यम से रुपए कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – How to earn money on youtube: इस तरीके से प्रतिमाह YouTube से लाखों कमाएं, जानिए डिटेल

How to earn money on Instagram

अगर आप भी Instagram पर ज्यादा समय व्यतीत करते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से रुपए कमा सकते हैं।

  • Affiliate marketing के जरिए Instagram से भी कमाई की जा सकती है। इसके लिए बस आपको अपनी Reels के कमेंट में किसी प्रोडक्ट का लिंक डालना होगा। जैसे ही कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपकी कमाई होगी।
  • Brand Promotion भी इंस्टाग्राम पर कमाई का एक जरिया है। इसके लिए आप अपनी वीडियो में किसी ब्रांड का प्रमोशन कर सकते हैं और सभी ब्रांड अपने प्रमोशन के लिए अच्छे पैसे देते हैं।
  • छोटे क्रिएटर के अकाउंट को प्रमोट कर भी आप कमाई कर सकते हैं।
Back to top button