How to earn money by Mobile, मोबाइल से पैसा कैसे कमाए

Published on -

आजकल हर कोई चाहता है कि थोड़े बहुत पैसा एक्स्ट्रा कमाई जाए और स्मार्टफोन आने से यह काफी आसान हो गया है। तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि मोबाइल से पैसा कैसे कमाए तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है।

यह भी पढ़ें – How to earn money on youtube: इस तरीके से प्रतिमाह YouTube से लाखों कमाएं, जानिए डिटेल

आजकल अधिकतर लोगों के हाथ में मोबाइल फ़ोन है। तो वीडियो देखने या गेम खेलने में टाइम पर बर्बाद करने की बजाय आप अपने फोन से एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हैं। हालांकि आजकल बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं तो आपको इन सारे विकल्पों में ऐसे सही तरीके चुनने में मुश्किल सकती होती है। ऐसे में मोबाइल से पैसा कैसे कमाए के कुछ तरीके हम आपको बता रहे हैं।

मोबाइल से पैसा कैसे कमाए

आज के दौर में मोबाइल से पैसा कमाना भले आसान है लेकिन इसके साथ आपको सावधानी भी रखनी होगी। क्योंकि जितना आसाना यहां से पैसा कमाना है उतनी ही आसानी से आप स्कैम में फंसे सकते हैं। तो यदि आप मोबाइल के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।

How to earn money by Mobile

  • Social Media Management : आज के दौर में यदि मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है तो वह सोशल मीडिया मैनेजमेंट है। हां इसके लिए आपके पास कुछ स्किल होनी चाहिए, जैसे फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, साथ ही आपको Creativity होना चाहिए। यदि आपके पास यह स्किल है तो आप इस काम के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं ‌।
  • Youtube Se paise kamaye: यूट्यूब के जरिए भी आप अच्छी खासी इनकम कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक युटुब अकाउंट खोलना होगा। जिसमें आप फ्री में वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें सबसे जरूरी है कि आप उसी से संबंधित वीडियो बनाएं जिसकी आपको पूरी जानकारी हो। जिससे आप अपने दर्शकों को आकर्षित कर सके। इसमें भी आपके पास वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग और कुछ Tool जैसे कैमरा, माइक इत्यादि Tool होने चाहिए।
  • Facebook Se paise kamaye: फेसबुक भी यूट्यूब की तरह आपको पैसे कमानेका मौका देता है। यहां भी आप अपने अकाउंट में वीडियो अपलोड कर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा आजकल फेसबुक में बोनस के जरिए भी कमाई होती है। जिसमें आपको बस पोस्ट करनी होती है।
  • Twitter Se paise kamaye : Twitter जो अब X हो गया है। यहां पैसे कमाने सबसे आसान है और सबसे बड़ी बात यहां आपको किसी स्किल की भी जरूरत नहीं बस पोस्ट और अकाउंट मैनेजमैंट की बेसिक जानकारी आनी चाहिए। Twitter पर अर्निंग के लिए आपको Premium subscription लेना होगा उसके बाद आपके अकाउंट में 500 Verify Follower तथा तीन महीने में 5 मिलियन इम्प्रेशन होने चाहिए।
About the Author
For Feedback - [email protected]
ad