उत्तरकाशी में सहायक समाज कल्याण अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

उत्तरकाशी में नियुक्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए विजलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारी पीड़िता से अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपए की मांग कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत मिली कि उत्तरकाशी में नियुक्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपए की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: जोशियाड़ा झूला पुल से युवक ने नदी में लगाई छलांग

पीड़िता ने अपनी सामर्थ्य दस हजार रुपए बताई तो सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने आवास आवंटन की पत्रावली को उत्तरकाशी प्रेषित करने के एवज में दस हजार रुपए लेकर पुरोला से सोनाली गांव के पास मोरी जाने वाले रास्ते पर बुलाया। जहां ट्रैप टीम नै अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी और लोगों से अपील की कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर-1064 एवं WhatsApp Helpline 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

Back to top button