Gmail का पासवर्ड गए भूल, बस इन स्टेप को फॉलो कर करे लॉगिन

Gmail का उपयोग इस ज़माने तो सभी करते हैं लेकिन अधिकतर लंबे समय तक एक ही फोन इस्तेमाल करने पर कुछ लोग अपने जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं। जिससे उन्हे अन्य DEVICE में Login करने में परेशानी आती है। ऐसे में यदि आपके साथ भी यह समस्या होती है तो इन स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से अपनी Gmail को लॉगिन कर सकते हैं।

जीमेल क्या है What is Gmail

जीमेल Google की एक सर्विस है जिसके द्वारा यूजर ईमेल के माध्यम से ईमेल Send और Recived कर सकते हैं। जिसमे यूजर Document, photo और Video भेज सकते हैं। इसके अलावा जीमेल को web browser और मोबाइल अप्लीकेशन के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली यह सेवा निशुल्क है। गूगल पीओपी और आईएमएपी प्रोटोकॉल के माध्यम से ईमेल क्लायंट के उपयोग का भी समर्थन करता है।

यह भी पढ़ें – How to earn money on youtube: इस तरीके से प्रतिमाह YouTube से लाखों कमाएं, जानिए डिटेल

Gmail का पासवर्ड गए भूल

जीमेल का पासवर्ड भूल जाना एप आम समस्या है लेकिन यदि आपको इसे रिस्टोर करना नहीं आता है तो Gmail login करते समय बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है क्योंकि अधिकतर आफिस या बिजनेस के लिए इस सेवा का उपयोग होता है। ऐसा में Gmail के Password को रिकवर कैसे करें , यह हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

Password Recovery Process – सबसे पहले बेब ब्राउज़र में जाकर जीमेल के लॉगिन पेज पर जाएं और यहां आपको ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा। वहीं पासवर्ड बॉक्स के नीचे Forget Password का विकल्प होगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

Identify verifications – इसके बाद अपनी ई-मेल एड्रेस डाले फिर गूगल द्वारा ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भेजा जाएगा। इसके अलावा यदि आप लंबे समय से एक ही फोन पर ईमेल का उपयोग कर रहे तो वह आपके फोन पर Verify करने का विकल्प भेजेगा।

Submit Verification Code- आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को स्क्रीन में दर्ज करें। जिसके बाद एक नया पासवर्ड बनाने का विकल्प आएगा। जहां आप अपनी इच्छानुसार कोई भी पासवर्ड दर्ज कर नया पासवर्ड बना सकते हैं।

पासवर्ड बनाते समय रखें ध्यान

पासवर्ड बनाते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। जैसे कि आप इसमें छोटे-बड़े अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें। जिससे आपका पासवर्ड मजबूत होगा और हर कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। बस इसके बाद आप अपने जीमेल अकाउंट में ने पासवर्ड से लॉगिन कर सकेंगे।

Back to top button