अभी-अभी: उत्तरकाशी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त

उत्तरकाशी में आज देर शाम यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल का रेस किया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। फिलहाल चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है।‌

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के गांव मंजगांव भंडारस्यू निवासी लव कुमार पुत्र स्व शिव कुमार अपनी कार ( UK 07 B 5620 ) से घर जा रहा था । इसी दौरान यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल से कुछ दूरी पर सिलक्यारा के पास नियंत्रण खो बैठा। जिसकी वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: इस गांव में लगी भयंकर आग, कई मकान जलकर हुए राख

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू कर घायल को वाहन से बाहर निकाला। वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था। जिसे पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पताल ब्रह्मखाल भेजा गया। बताया जा रहा कि चालक की स्थिति स्थिर है और स्थानीय प्रशासन दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।

Back to top button