Current Date

India Post GDS Bharti 2025 : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

Authored by: Bhupendra Panwar
|
Published on: 18 February 2025, 8:17 am IST
Advertisement
Subscribe
India Post GDS Bharti 2025 : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

India Post GDS Bharti 2025 : भारतीय डाक विभाग द्वारा एक और बड़ी भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और 10 फरवरी ने इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 की भर्ती में आवेदन भी शुरू हो गए हैं। आखिर इन पदों के लिए क्या योग्यता चाहिए और कब तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं वह सब हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 Vacancy Details

डाक विभाग की यह 21413 पदों की भर्ती भारत के सभी राज्यों के लिए है। इन पदों पर आवेदन करते हुए यह खास ध्यान रखना होगा कि आपको उस राज्य की भाषा आती हो। अभ्यर्थियों नीचे दिए गई जानकारी से राज्य की भाषा और वैकेंसी देख सकते हैं।

Gramin Dal Sevak eligibility, डाक सेवक के लिए योग्यता

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल होना अनिवार्य है और साथ ही लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिये और आपको साइकिल चलनी आती हो।

India Post GDS Bharti 2025 online registration

जीडीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को स्वयं का रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए आपके पास एक वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आई होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन होने के बाद Step 2 में Online apply पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी सबमिट करनी होगी। सारी जानकारी भरने के बाद Fees payment करनी होगी और सबमिट कर फार्म का प्रिंट आउट निकाल है। अधिकार जानकारी के लिए https://indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करें। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03/03/2025 है और यदि कोई त्रुटि या गलती हो जाती है तो 6/03/205 से 08/03/2025 तक उनमें ‌सुधार किया जा सकता है।

Dak Vibag Salary

डाक विभाग द्वारा दो पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिनमें पोस्ट ब्रांच मास्टर (BPM VACANCY) के पदों की सैलरी 12000-29380 और Assistant Branch Post Master (ABPM ) की सैलरी 10000 से 24470 रुपए होगी।

India Post GDS Bharti 2025 Age Limit

इडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। जिसके लिए उम्र की गणना 3 मार्च 2025 के बाद की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के अनुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज पर मिलते इतने रुपए, जानकर रह जाएंगे दंग

इस भर्ती में खास बात यह है कि यह चयनित होने के लिए आपको किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी। डाक सेवकों का चयन 10वीं के अंकों पर आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी और इसी के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।

GDS BHARTI FEES

पोस्ट आफिस जीडीएस भर्ती के लिए 100 रुपए की आवेदन फीस भरनी होगी। यह फीस केवल जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए है। SC, ST, महिला तथा अन्य लोगों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

About the Author
Bhupendra Panwar
Bhupendra Singh Panwar is a dedicated journalist reporting on local news from Uttarakhand. With deep roots in the region, he provides timely, accurate, and trustworthy coverage of events impacting the people and communities of Uttarakhand. His work focuses on delivering verified news that meets high editorial standards and serves the public interest.
अगला लेख