महाकुंभ मेले में भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ मले में देर रात को भगदड़ मच गई। जिसमें 15 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। महाकुंभ मेले में मची भगदड़ की स्थिति लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह सीएम योगी से बात की। फिलहाल एतिहात के तौर पर महाकुंभ में आज के अमृत स्नान पर रोक लग गई है।

महाकुंभ मेले में संगम तट के पास रात्रि को भीड़ बढ़ती गई। बताया जा रहा कि इसी दौरान यह अफवाह फैली कि नागा साधु नहाने आ रहे हैं। जिससे भगदड़ मच गई। घटना रात्रि करीब 1 बजे की बताई जा रही है। जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। महाकुंभ में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें- 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार के तहत जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

घटना के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाला और संगम नोज क्षेत्र आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है। वहीं मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया है।

Back to top button