रील के चस्के ने ली महिला का जान, नदी में खड़े होकर बना रही थी वीडियो, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर शार्ट वीडियो बनाने का क्रेज युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा। चंद लाइक और फॉलोवर्स के लिए लोग अपने जीवन से खेल रहे। ऐसा ही मामला उत्तरकाशी से सामने आया। जहां नदी में खड़े होकर रील बना रही महिला नदी में बह गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: नदी में नहाने के दौरान बही महिला, खोज में जुटी टीम

जानकारी के अनुसार नेपाल मूल की महिला विशेषता पत्नी पूर्णा शाह उत्तरकाशी में रिश्तेदारों के यहां घूमने आई थी। सोमवार दोपहर को बैसाखी पर्व पर गंगा मंदिर मर्णिकर्णिका घाट पर रील बनाते दौरान महिला क पांव फिसला गया और महिला नदी में बह गई।

Back to top button