August 20, 2025
Ad
उत्तरकाशी: किशनपुर गांव में जलजनित बीमारियों पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने उठाई आवाज

उत्तरकाशी जिले के ग्रामसभा किशनपुर में पीलिया, टाइफाइड, बुखार और पेचिश जैसी जलजनित बीमारियों के बढ़ते मामलों ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य शुभम मराठा ने आज उत्तराखंड जल संस्थान, उत्तरकाशी के अधिशासी अभियंता ई. एल.सी. रमोला से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें – पंचायत चुनाव में ‘डबल वोटर’ घोटाला: हाईकोर्ट की सख्त फटकार, जीतने वालों की कुर्सी पर लटकी तलवार!

शुभम मराठा ने बताया कि गांव के पानी के स्रोत और टैंक में मरे हुए कीड़े-मकोड़े और गंदगी जमा होने के कारण यह स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हुआ है। उन्होंने इस मुद्दे को जनता के स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण मामला बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

अधिशासी अभियंता ई. एल.सी. रमोला ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता (एई) और कनिष्ठ अभियंता (जेई) को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए पानी के स्रोत और टैंक की नियमित जांच और सफाई हर महीने की जाएगी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य शुभम मराठा ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा, “यह कदम गांववासियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। हमारा प्रयास है कि किशनपुर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो और ऐसी बीमारियों पर रोक लगे।”