UKSSSC PAPER LEAK: उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक कांड को लेकर छिड़ी राजनीतिक जंग तेज हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को भड़काने के लिए ‘नकल जिहाद’ का आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है, जिस पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पूर्व अध्यक्ष बॉबी पंवार ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। पंवार ने सरकार से सवाल दागे हैं कि आंदोलनरत युवा किसी खास जाति या धर्म से जुड़े हैं या सभी धर्मों के युवा निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं?
सीएम धामी ने बताया नकल जिहाद
सीएम धामी ने बुधवार को जारी बयान में UKSSSC भर्ती परीक्षा में हुई कथित पेपर लीक की घटना को संदर्भ देते हुए कहा, “युवाओं को भड़काने के लिए नकल जिहाद शुरू किया जा रहा है। यह साजिश राज्य के भविष्य को नुकसान पहुंचाने वाली है।” उनका यह बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। धामी ने युवाओं से अपील की कि वे ऐसी साजिशों के शिकार न हों और सरकार के प्रयासों पर भरोसा रखें।
बॉबी पंवार ने उठाए सवाल
मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पूर्व अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। देहरादून में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पंवार ने कहा, “आप बताएं कि आंदोलन कर रहे युवा किस जाति-धर्म से हैं? यहां सभी धर्मों से जुड़े युवा केवल निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं और सरकार उन्हें ‘नकल जिहाद’ बता रही है। यह युवाओं का अपमान है।” पंवार ने जोर देकर कहा कि पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीतिकरण करने के बजाय सरकार को पारदर्शी जांच सुनिश्चित करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक मामले में भाजपा नेता पर उठी उंगली, लगे यह आरोप
बेरोजगार संघ का कहना है कि UKSSSC भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की घटना ने हजारों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया है। संघ के कार्यकर्ता लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए तथा परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया जाए। पंवार ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन और तेज होगा।
उल्टा पड़ सकता है दांव
मुख्यमंत्री का ‘नकल जिहाद’ बयान विपक्ष के लिए हमला बोले जाने का प्रयास है, लेकिन इससे आंदोलनरत युवाओं में असंतोष बढ़ सकता है। राज्य सरकार ने इस मामले में जांच समिति गठित करने की घोषणा की है, लेकिन युवाओं का कहना है कि यह केवल आंखों में धूल झाड़ने का तरीका है।