UKSSSC PAPER LEAK: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कांड ने सियासी तूल पकड़ लिया है। इस बार भाजपा के हरिद्वार मीडिया संयोजक और नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान के संचालित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज से पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। जट बदरपुर स्थित इस स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां से पेपर व्हाट्सएप के जरिए बाहर हो गया।
भाजपा नेता के स्कूल से पेपर लीक
पुलिस और आयोग की प्रारंभिक जांच के अनुसार, परीक्षा के दौरान एक छात्र खालिद मलिक ने पेपर अपनी बहन साबिया को भेजा, जिसने इसे प्रोफेसर सुमन चौहान तक पहुंचाया। चौंकाने वाली बात यह है कि केंद्र में 4G जामर लगाया गया था, लेकिन तीन कमरों में 5G नेटवर्क काम कर रहा था, जिससे लीक संभव हो सका। स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र सिंह चौहान न केवल संस्थान के प्रमुख हैं, बल्कि परीक्षा वाले दिन केंद्र व्यवस्थापक भी थे।
यह घटना UKSSSC की पटवारी परीक्षा से जुड़ी है, जो हाल ही में आयोजित हुई। विपक्षी दलों ने इसे भाजपा से जोड़ते हुए सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस और अन्य पार्टियों का आरोप है कि भाजपा नेताओं से जुड़े संस्थानों में ऐसी अनियमितताएं आम हो गई हैं। एक विपक्षी नेता ने कहा, “यह पेपर लीक नहीं, सिस्टम का फेलियर है। सरकार को तत्काल जांच करनी चाहिए।”
भाजपा नेता ने बताया साजिश
वहीं धर्मेंद्र चौहान ने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हुए खारिज किया। उन्होंने कहा, “हमारा स्कूल पारदर्शी तरीके से काम करता है। जैमर की खराबी तकनीकी समस्या हो सकती है, लेकिन कोई जानबूझकर गड़बड़ी नहीं हुई। जांच में सच्चाई सामने आएगी।” स्कूल प्रबंधन ने भी सहयोग का वादा किया है।
यह भी पढ़ें – UKSSSC PAPER LEAK: पेपर लीक पर कांग्रेस का हंगामा, हाकम और सरकार का पुतला जलाया
UKSSSC ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें स्कूल स्टाफ, जामर की जांच और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं। हरिद्वार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी। पिछले कुछ महीनों में उत्तराखंड में कई भर्ती परीक्षाओं में लीक के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे युवाओं में आक्रोश बढ़ा है।