उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार शाम को अचानक तेज बारिश ने तबाही मचा दी। नौगांव इलाके में नौगांव खड्ड, देवलसारी खड्ड और मुराड़ी खड्ड का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे कई घरों और बाजार में पानी और मलबा घुस गया। कई वाहन भी पानी के तेज बहाव में बह गए। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
नौगांव में बारिश का कहर
शाम को हुई मूसलाधार बारिश से इलाके की नदियां और खड्ड उफान पर आ गईं। नौगांव बाजार के बीच से गुजरने वाली खड्ड में पानी इतना तेज बहा कि बाजार क्षेत्र और दर्जनों घरों में मलबा और पानी भर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आई यह आपदा सबको चौंका गई। कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और वाहन बह गए। प्रभावित इलाकों में सियोरी और मुराड़ी खड्ड भी उफान पर थे, जिससे कई मकान खतरे की जद में आ गए।
यह भी पढ़ें – Breaking News: फिर शुरू हुई चारधाम यात्रा, आज से पंजीकरण शुरू
आपदा की सूचना मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। SDRF ने प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान शुरू कर दिया है। टीमों ने घरों से पानी निकालने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू किया। पुलिस और जिला प्रशासन भी राहत कार्यों में जुटा हुआ है। SDRF की टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति फंसा न रह जाए।
सीएम धामी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट से बात की और राहत तथा बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर ले जाने और हर संभव मदद मुहैया कराने के आदेश दिए। सीएम ने कहा कि प्रभावितों की सुरक्षा सबसे ऊपर है और इसमें कोई देरी नहीं होनी चाहिए।
बारिश का खतरा जारी
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मानसून के दौरान ऐसी घटनाएं आम हैं, लेकिन इस बार की बारिश ने नौगांव को बुरी तरह प्रभावित किया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, इसलिए स्थानीय प्रशासन सतर्क है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।















