Current Date

How to earn money on youtube: इस तरीके से प्रतिमाह YouTube से लाखों कमाएं, जानिए डिटेल

Authored by: Bhupendra Panwar
|
Published on: 18 December 2024, 1:22 pm IST
Advertisement
Subscribe
How to earn money on youtube: इस तरीके से प्रतिमाह YouTube से लाखों कमाएं, जानिए डिटेल

How to earn money on youtube :- डिजटलीकरण के इस दौर में हर कोई ऑनलाइन तरीके से रुपए कमाना चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव के चलते वह बीच रास्ते में अपना मंजिल को छोड़ देते हैं या फिर शुरुआत ही नहीं करते लेकिन यदि आप Youtube पर अपना कांटेक्ट अपलोड करना चाहते हैं तो इन प्रोसेस को फॉलो करके आप प्रतिमाह लाखों कमा सकते हैं। यदि आप भी जानना चाहते कि Youtube se paise Kaise kamaye तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।

How to earn money on youtube

आज के दौर में ONLINE रुपे कमाने के लिए YouTube एक बेहतर प्लेटफॉर्म है। मनोरंजन के साथ साथ यहां की Contant Creators प्रतिमाह लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसलिए हम इस आर्टिकल How to earn money on youtube में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

How to open YouTube Channel

Youtube पर कार्य करने के लिए सबसे पहले YouTube Channel Open करना होगा। जिसके लिए आप Gmail account का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि चैनल का नाम और विवरण आपके कंटेंट के अनुसार हो साथ ही चैनल पिक और कवर फ़ोटो आकर्षक रखें जिससे आपके दर्शकों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-WhatsApp ने चेंज किया Photo और Video भेजने का तरीका, जाने क्या नया

Niche का रखें ध्यान

आमतौर पर अधिकतर लोग शुरुआत में अलग-अलग प्रकार की वीडियो YouTube पर अपलोड करते हैं। जिससे उनका चैनल सही से Growth नहीं कर पाता है। इसलिए यदि आप नया YouTube Channel शुरू कर रहे तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप ऐसे Niche पर काम करें जिसमें आपकी रुचि और सही जानकारी हो। जिससे आपके दर्शकों को यह समझ आएगा कि यह चैनल किस बारे में है।

Content Quality पर रखे फोकस

तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण आपके Content Quality बेहतर और रोचक होनी चाहिए जो दर्शकों में देखने की रुचि उत्पन्न करें। इसके साथ ही Title, Discription, tag और Thumbnail का सही प्रयोग करें।

Youtube partner Program

यूट्यूब के Partner Program में शामिल होकर आप Earnings शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 subscriber और 4000 Wath hour पूरे होने चाहिए। ध्यान रखें इस दौरान आपके चैनल पर किसी तरह की स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए।

Youtube se paise Kaise kamaye

उपर दी गई जानकारी से आप यह तो समझ गए होंगे की YouTube se earning kaise shuru कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा youtube के अन्य माध्यमों से भी आप रुपए कमा सकते हैं। How to earn money on youtube के इन अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर आप हर महीने लाखों कमा सकते हैं।

  • Google Adsense:- यूट्यूब से रुपए कमाने का पहला जरिया Google Adsense है। YouTube आपके कंटेंट के शुरुआत, मध्य या अंत मे Ads दिखाता है। जिसका कुछ हिस्सा यूट्यूब आपको देता है।
  • Paid Promotion :- कुछ कंपनियां अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए YouTuber को चुनती है। यह आपके चैनल की Audience, views, subscriber पर निर्भर करते हैं कि कंपनी अपनी प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए कितना Pay कर सकती हैं।
  • Affiliate Marketing:- यूट्यूब पर कमाई के लिए Affiliate Marketing एक अच्छा विकल्प है। इसके जरिए आपको किसी कंपनी के Affiliate Program में जुड़ना होगा और फिर कंपनी आपको एक यूनिक लिंक देती है जिसे आपको अपने कंटेंट के Discription में डालना होता है। जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक कर Product खरीदता है तो उसमें आपको कमीशन मिल जाता है।

About the Author
Bhupendra Panwar
Bhupendra Singh Panwar is a dedicated journalist reporting on local news from Uttarakhand. With deep roots in the region, he provides timely, accurate, and trustworthy coverage of events impacting the people and communities of Uttarakhand. His work focuses on delivering verified news that meets high editorial standards and serves the public interest.
अगला लेख