पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ फैलाई गलत अपवाह, अब करेंगे कानूनी कार्रवाई

Harish Rawat fake news: सोशल मीडिया तो वैसे संचार का बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है लेकिन कुछ लोग इसका गलत उपयोग कर अन्य लोगों के खिलाफ गलत अपवाह फैलाने का कार्य करते हैं। ऐसी ही एक गलत अपवाह उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ फैलाई गई। जिसकी वजह से उन्हें स्वयं सफाई देनी पड़ी और उन्होंने ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई करने का मन बना लिया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मंत्री बनाने के नाम पर BJP विधायकों से मांगे करोड़ों, खुद को बताया अमित शाह का बेटा

पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ फैलाई गलत अपवाह

दरअसल सोशल मीडिया X (Twitter) पर एक यूजर द्वारा हरीश रावत के भाजपा में शामिल होने की गलत अपवाह फैलाई गई। जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया और हर कोई यह जानने के इच्छुक थे कि क्या हरदा वकाई में भाजपा में शामिल हो रहे ?

हरदा ने लिखी मार्मिक पोस्ट

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा ” मैंने सन् 1969 में #कांग्रेस की सदस्यता ली थी, तब से अब तक अविरल भाव से पार्टी व पार्टी नेतृत्व के प्रति समर्पित हूं। मैंने सार्वजनिक जीवन में आलोचना, समालोचना, टिप्पणियां और यहां तक कि चुटीले कटाक्षों का भी सम्मान किया है।

इधर कुछ समय से कुछ लोग सुनियोजित तौर पर मेरे विरुद्ध एक झूठ, सफेद झूठ को गढ़ रहे हैं, उसे कपटपूर्ण तरीके से प्रचारित और प्रसारित कर रहे हैं। मुझे आज अपने कानूनी सहयोगियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी नोटिस देने का निर्देश देना पड़ा है।

पूर्व में भी हुए शिकार

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ इस तरह की गलत खबरें चलाई गई। इससे पहले भी विधानसभा चुनाव में हरीश रावत की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें हरीशुदीन कहा जाने लगा। हालांकि उस दौरान उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया था।

Back to top button