उत्तराखंड: मंत्री बनाने के नाम पर BJP विधायकों से मांगे करोड़ों, खुद को बताया अमित शाह का बेटा

उत्तराखंड की धामी सरकार की कैबिनेट में 4 मंत्री पद खाली है। अब यह पद किन विधायकों को मिलेंगे यह तो फिलहाल बताया नहीं जा सकता लेकिन उत्तराखंड के BJP विधायकों को जय शाह के नाम से एक कॉल आया जिसमें उन्हें मंत्री बनाने के एवज में करोड़ों रुपए की मांग की। फिलहाल पुलिस का दावा है कि उन्होंने एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

इन विधायकों को आया कॉल

BJP के जिन विधायकों को मंत्री बनाने के लिए कॉल आया था उनमें नैनीताल विधायक सरिता आर्य, हरिद्वार जिले के विधायक आदेश चौहान, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, देहरादून विधायक खजान दास, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल और बागेश्वर विधायक पार्वती दास को मंत्री बनाने के एवज में तीन-पांच करोड़ रुपए की मांग की थी।

जय शाह के नाम से दिख रहा था नंबर

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने जब इस नंबर को एक एप्लीकेशन पर चेक किया तो वहां यह नंबर जयशाह के नाम से दिख रहा था। वहीं नैनीताल भाजपा विधायक सरिता आर्य का कहना है कि उनके बच्चों को संदेह हुआ कि जय शाह व्यक्ति उन्हें इस तरह फोन करके पैसें क्यों मांगेंगे।

यह भी पढ़ें- India Post GDS Bharti 2025 : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

हरिद्वार विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

BJP विधायकों से करोड़ों मांगने की कॉल सबसे पहले हरिद्वार जिले के विधायक आदेश चौहान को आया था। उन्होंने ही सबसे पहले हरिद्वार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने भी नैनीताल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

BJP विधायकों से करोड़ों मांगने वाला गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने बताया कि BJP विधायकों से करोड़ों मांगने वाले आरोपी प्रियांशु पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से दो सक्रिय नंबर बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार प्रियांशु और उसके दो दोस्त गौरवनाथ और उवेश अहमद को आलीशान जिंदगी जीने का सपना था जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने यह शॉर्टकट योजना बनाई।

Back to top button