पीएफ से लोन कैसे निकाले, जानिए कैसे करें आवेदन

कर्मचारियों के लिए भारत सरकार द्वारा कई बेहतरीन स्कीम चला रखी है। जिसका फायदा काफी लोग ले रहे हैं। भारत में लाखों कर्मचारियों के भविष्य का ख्याल रखते हुए भारत सरकार द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि स्कीम चलाई जाती है। जिससे कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है। जिसे समान्य बोलचाल में PF भी कहा जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि इस पीएफ बैलेंस पर आप लोन भी ले सकते हैं। यदि नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पीएफ से लोन कैसे निकाले और उसके लिए किस तरह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की तैयारी, जल्द हो सकता फैसला

पीएफ PF कर्मचारियों के लिए अनिवार्य सेविंग और रिटायरमेंट प्लान की तरह है जिसे नियोक्ता भी योगदान करते हैं और आपको केवल अपनी बेसिक सैलरी का 12% का योगदान करना होता है। इसमें खास बात यह है कि इसमें हर साल ब्याज भी मिलता है। हालांकि ब्याज कितने प्रतिशत होगा यह सरकार तय करती है।

पीएफ से लोन कैसे निकाले

EFP ADVANCE के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। जिसे आप घर से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए सर्वप्रथम आपको EPFO की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना UAN NUMBER, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर लॉगिन करना होंगा। यहां ONLINE SERVICE पर क्लिक करना होगा, जहां claim ( Form-31, 19, 10C के विकल्प पर क्लिक करें। यहां मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराएं। ध्यान रखें कि बैंक खाता नंबर वहीं डाले जो आपने KYC के दौरान डाला था। इसके बाद पैसा निकालने का कारण लिखे और फिर जितनी धनराशि चाहिए वह एकाउंट भरे और सबमिट कर दें। इसके बाद बैंक की पासबुक अपलोड करें और आधार आधारित ओटीपी से वैरीफाई करें।

Back to top button