उत्तराखंड: यहां एक महीने में स्मार्ट मीटर से आया 6 लाख का बिल, अफसर बोले

आमतौर पर व्यक्तिगत उपयोग में बिजली का बिल हर महीने अधिकतम 5000 तक आ सकता है लेकिन उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद एक महीने में लगभग 6 लाख रुपए का बिल आया है। जिसे देखकर उपभोक्ता दंग रह गया। फिलहाल अफसर जांच की बात कर रहे हैं।

स्मार्ट मीटर से 6 लाख का बिल

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के चंपावत जिला मुख्यालय में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। छतार क्षेत्र में रहने वाले जानकी देवी ने करीब एक माह पूर्व घर पर स्मार्ट मीटर लगाया लेकिन एक महीने बाद जब बिल आया तो उसे देखकर वह हैरान रह गई।

यह भी पढ़ें- मुस्लिम समुदाय को धामी सरकार का ईद किट का तोहफा, जाने क्या-क्या मिलेगा

उनके मोबाइल पर 5.98 लाख से अधिक के बिजली बिल का मैसेज प्राप्त हुआ। उनका कहना है कि यूनिट के आधार पर उनका बिल 1000 के आस-पास आना चाहिए था लेकिन 6 लाख का बिल देखकर वह परेशान हो गई। उनके बिल मे 8800 रुपए रिबेट के बिल में दिखाया गया और बिल भुगतान की अंतिम तिथि 25 मार्च है।

क्या बोले अधिकारी

वही चंपावत एसडीओ यूपीसीएल संजय भंडारी का कहना है कि तकनीकी कारणों की वजह से स्मार्ट मीटर के बिल में कुछ गलती आ गई है। जिसकी वजह से इतना अधिक बिल आया है और जल्द ही इसे ठीक करा दिया जाएगा।

Back to top button