August 20, 2025
Ad
उत्तरकाशी से एक महिला लापता, एक युवती भी गायब

Image- Uttarkashi Police

उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में महिलाओं के लापता होने के मामले तेजी से बढ़े हैं। ताज़ा मामला उत्तरकाशी का है जहां एक महिला और युवती के लापता होने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें- दिल दहलाने वाली घटना: देहरादून के एक परिवार के सात सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या

उत्तरकाशी से महिला लापता

उत्तरकाशी पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि ग्राम गणेशपुर निवासी ज्योति पत्नी अभिषेक भट्ट 24 अप्रैल 2025 को शिवानंद आश्रम गंगोरी से फोल्ड धनारी कैंप के लिए निकली थी। वह आश्रम के वाहन से गई थी और बाद में कैंप समाप्ति के बाद लगभग 12 बजे चौहान बैंड जोशियाड़ा उत्तरकाशी उतर गई थी। बताया जा रहा कि महिला गर्भवती हैं जब महिला का कोई पता नहीं लग पाया तो परिजनों ने थाना कोतवाली में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई।

एक युवती भी गायब

वहीं उत्तरकाशी के उपरीकोट निवासी प्रियंका पुत्री भजन सिंह चौहान गत 23/05/2025 कौन यह कहकर घर से निकली थी कि वह अपने बैक पेपर का पता करने जा रही है लेकिन जब वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी युवती का पता नहीं चला तो परिजनों ने 24/05/2025 को थाना कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस की जनता से अपील

उत्तरकाशी पुलिस ने सर्वसाधारण से अपील की है कि यदि किसी को भी इनके बारे में कोई जानकारी मिले या उसे कहीं देखा गया हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। संपर्क के लिए नंबर इस प्रकार हैं।

  • एसपी कार्यालय उत्तरकाशी: 01374-222116
  • एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी: 9411112862
  • जांच अधिकारी: 7500419668, 8057112299