August 20, 2025
Ad
20250129_193454

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में गत रात्रि एक बजे भगदड़ मचने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई और 60 के करीब लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। जिसमे उत्तराखंड की एक महिला की मौत की खबर भी आ रही है। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख प्रकट किया तथा उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ मेले में भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के किच्छा निवासी महिला गुड्डी देवी (30) सोमवार को महाकुंभ के लिए अपने परिवार संग गई थी। बीती रात भगदड़ मच जाने पर महिला अपने परिवार से बिछड़ गई। बाद में परिजनों को महिला की मौत की खबर मिली। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने अभी तक शव परिजनों के सुपुर्द नहीं किया।

उत्तराखंड सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया, साथ ही हादसे को देखते हुए उत्तराखंड के लोगों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होने पर काल कर सकेंगे।

  • सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर
  • 1070,
  • 8218861005,
  • 9058441404

महाकुंभ में तीस लोगों की मौत

प्रयागराज महाकुंभ में सुबह 1 बजे हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि अखाड़ा मार्ग पर भीड़ का दबाब था और दूसरी तरफ बह्रा मूहर्त में लोग स्नान करने के लिए इंतजार कर रहे इस। इसी दौरान बैरिकेडिंग टूट गई और लोगों ने एक दूसरे को कुचलना शुरू कर दिया।। हादसे में तीस लोगो की मौत हुई जिनमें से 25 शवो की शिनाख्त हो गई है जबकि 5 की शिनाख्त की कोशिश की जा रही। वहीं 60 लोगों का इलाज चल रहा है।