पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं के बीच चला आ रहा विवाद आखिरकार खून-खराबे तक पहुंच गया। मामूली तकरार के दौरान एक महिला ने गुस्से में आकर अपनी पड़ोसन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
मामला बरेली रोड हर्षविहार गोरापड़ाव का है। यहां रहने वाली पुर्णा देवी का अपनी पड़ोसन महिला से बीते दिनों किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान आरोपी महिला ने पुर्णा देवी को “मोटी” कह दिया था। यही शब्द दोनों के बीच रंजिश की वजह बन गया।
मोटी कहने पर महिला पर चाकू से हमला
घटना वाली शाम पुर्णा देवी अपनी बेटी के साथ घर के पास टहल रही थीं। तभी पड़ोसन वहां आ पहुंची और दोनों के बीच फिर से कहासुनी शुरू हो गई। बात बढ़ने पर आरोपी महिला ने गुस्से में आकर चाकू निकाल लिया और पुर्णा देवी के पेट पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से वहां हड़कंप मच गया।
चाकू लगने से पुर्णा देवी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गईं। आस-पास के लोगों ने तुरंत उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।