उत्तरकाशी में वाहन चोरी करते पकड़ा गया साहिल

उत्तरकाशी के मोरी में वाहन चोरी के आरोपी साहिल को आराकोट से गिरफ्तार किया तथा साथ में चोरी हुए वाहन को भी बरामद किया।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: पार्किंग में गेट लगाने पर भड़के लोग, पुलिस ने कराया मामला शांत

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले मोरी निवासी एक व्यक्ति ने 12.04.2025 को थाना मोरी पर आकर अपने वाहन UK 07 TC 1704 (महिन्द्रा मैक्स) के रात्रि में मोरी, जिला सहकारी बैंक के पास से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत चोरी का अभियोग दर्ज किया गया।

थाना मोरी पुलिस की टीम द्वारा चोरी के उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर पतारसी-सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मात्र 5-6 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा कर वाहन चोरी करने वाले युवक साहिल (18 वर्ष) को कल सांय को आराकोट, सनेल-कुड्डू मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी किया गया उक्त वाहन(मैक्स) बरामद किया गया।

आरोपी का विवरण

  • साहिल पुत्र अर्जुन चन्द निवासी मल्याण, थाना ढलो, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 18 वर्ष।
Back to top button