जोशीमठ में निहंग सरदारों का उत्पात, तलवार व चाकू से हमला — पुलिसकर्मी गंभीर घायल, 7 गिरफ्तार

जोशीमठ के मुख्य बाजार में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बोलेरो कैम्पर में सवार निहंग सरदारों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हिंसक रूप ले बैठा। विवाद के दौरान निहंग सरदारों ने तलवारें निकाल लीं और लोगों पर हमला करने की कोशिश की, जिसमें एक महिला और उसका बच्चा बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही जोशीमठ पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो वाहन को रोकते हुए आठ निहंग यात्रियों को थाने लाया गया। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी और नागरिक भी थाने पहुंच गए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट: चारधाम यात्रा अगले 24 घंटों के लिए स्थगित
निहंग सरदार थाने में भी हंगामा करने लगे, आरोप है कि इस दौरान अमृतपाल नामक एक निहंग सरदार ने हस्तक्षेप कर रहे SSI देवेंद्र पंत पर धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात निहंग सरदारों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरप्रीत सिंह, अमृतपाऋ सिंह, हरप्रीत (द्वितीय), बिंदर सिंह, गरजा सिंह, हरजोत सिंह और भोला सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी पंजाब के फतेहगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
थाना प्रभारी के अनुसार, निहंगों के पास से तलवार, कृपाण, बड़ी दोधारी तलवार, कुल्हड़, चाकू और फरसा जैसे धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं — एक स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर और दूसरी घायल एसएसआई की ओर से।