चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं ने रचा कीर्तिमान, सतपाल महाराज ने कही यह बात

उत्तराखंड में इस वर्ष चारधाम यात्रा ने नया कीर्तिमान बना दिया है। राज्य के गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में अब तक कुल 39,92,903 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जो चारधाम यात्रा के इतिहास में एक रिकॉर्ड है।
इस उपलब्धि से प्रदेश के धर्मस्व, तीर्थाटन एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विशेष प्रसन्नता जताई है और इसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है।
पर्यटन मंत्री के अनुसार, इस वर्ष गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए कुल 47,27,619 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया, वहीं हेमकुंड साहिब के लिए 2,16,960 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कराया। इस प्रकार, चारधाम यात्रा के लिए अब तक कुल 49,41,527 श्रद्धालुओं द्वारा पंजीकरण किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- पवन सेमवाल विवाद में नया मोड़: मंजू देवी की बेटी ने मां के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
श्रद्धालुओं की संख्या इस प्रकार है
- गंगोत्री धाम: 6,47,571
- यमुनोत्री धाम: 5,73,812
- केदारनाथ धाम: 13,91,348
- बदरीनाथ धाम: 11,63,867
- हेमकुंड साहिब: 2,16,305
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह उपलब्धि दर्ज कर उत्तराखंड का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा।