Video : भारी बारिश में नरो खाले के तेज बहाव में बही कार, ग्रामीणों ने बचाई चालक की जान

देहरादून के कटापत्थर क्षेत्र में मंगलवार को भारी बारिश के बाद नरो खाले में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। इस दौरान एक कार चालक ने लापरवाही बरतते हुए नाले को पार करने की कोशिश की, जिसके चलते उसकी कार तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कि नाले से कुछ दूरी पर कार किनारे अटक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें – नीलेश्वर महादेव: उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में बाबा बर्फानी का दिव्य दर्शन

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाले का पानी इतनी तेजी से बढ़ा था कि कार कुछ ही पलों में बहाव के साथ चली गई। फिलहाल, कार चालक पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान नदियों और नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

Back to top button