नवरात्रि व्रत पूजा की विधि क्या है, नवरात्रि में रोज पूजा कैसे करें ?

Chaitra Navratri 2025- नवरात्रि को लेकर हिन्दू धर्म में विशेष मान्यता है। इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं और 6 अप्रैल को समापन होंगा। माना जाता है कि नवरात्रि पर मां दुर्गा की विशेष पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को माता का खास आशीर्वाद मिलता है। इसलिए यहां जानिए कि नवरात्रि व्रत पूजा की विधि क्या है और नवरात्रि में रोज पूजा कैसे कर सकते हैं।

नवरात्रि व्रत पूजा की विधि

नवरात्रि पर मां दुर्गा के इन नौ रूपो की पूजा की जाती है। इस बार नवरात्रि आठ दिनों की होगी। अलग-अलग पंचांगों में तिथियों को लेकर अलग-अलग प्रकार की गणना बताई गई है।

  • पहले दिन – मां शैलपुत्री
  • दूसरे दिन – मां ब्रह्मचारिणी
  • तीसरे दिन – मां चंद्रघंटा
  • चौथे दिन – मां कुष्मांडा
  • पांचवे दिन – मां स्कंदमाता
  • छठे दिन – मां कात्यायनी
  • सातवे दिन – मां कालरात्रि
  • आठवें दिन – मां महागौरी ( अष्टमी)
  • नवें दिन – मां सिद्धिदात्री ( नवमी)

यह भी पढ़ें – Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि 2025 नवमी कब है ?

नवरात्रि में रोज पूजा कैसे करें

चैत्र नवरात्रि में रोज पूजा करने के लिए हर दिन पहले स्नान कर खुद पर गंगाजल छिड़कते और फिर तिलक लगाकर दीपक जलाएं। सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें और इसके बाद मां पार्वती और कलश की पूजा करें। फिर दिन के अनुसार माता की पूजा करें। पूजा में मां दुर्गा को फल, रोली, दीप , दूध व प्रसाद चढ़ाएं और अंत में माता रानी की आरती करें।

Back to top button