Asia Cup 2025– एशिया कप 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को तगड़ा झटका लगा है। फैंटेसी स्पोर्ट्स दिग्गज Dream11 ने BCCI को सूचित किया है कि वह अब Indian cricket team को स्पॉन्सर नहीं करेगा।
Asia Cup 2025 से पहले Dream11 का झटका
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार Dream11 के प्रतिनिधियों ने मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में CEO हेमांग अमीन से मुलाकात कर इस फैसले की जानकारी दी। इस निर्णय का कारण हाल ही में संसद द्वारा पारित ‘प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025’ है, जिसने भारत में रियल मनी गेमिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस बिल ने Dream11 के बिजनेस मॉडल को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।
ड्रीम 11 पर नहीं लगेगा जुर्माना
Dream11 ने जुलाई 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपये की भारी-भरकम स्पॉन्सरशिप डील साइन की थी। इस करार के तहत Dream11 ने भारतीय पुरुष टीम, महिला टीम, अंडर-19 टीम और इंडिया-ए टीम की किट स्पॉन्सरशिप के अधिकार हासिल किए थे। इस डील के जरिए Dream11 ने एडटेक कंपनी Byju’s को रिप्लेस किया था।
हालांकि, नए कानून के कारण Dream11 ने यह कॉन्ट्रैक्ट समय से पहले तोड़ दिया है। कॉन्ट्रैक्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि यदि भारत सरकार का कोई नया कानून कंपनी के मुख्य बिजनेस को प्रभावित करता है, तो Dream11 को कोई जुर्माना नहीं देना होगा। इस प्रावधान के चलते BCCI को बिना पेनल्टी के यह डील गंवानी पड़ी है।
यह भी पढ़ें – Dream 11 का बड़ा कदम: गेमिंग पर प्रतिबंध के बाद Dream Money App मनी ऐप की शुरुआत
Asia Cup 2025, जो 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने वाला है, अब BCCI के लिए दोहरी चुनौती लेकर आया है। Dream11 के हटने के बाद BCCI को तत्काल नए स्पॉन्सर की तलाश करनी होगी। बोर्ड जल्द ही इसके लिए नया टेंडर जारी करने की तैयारी में है। BCCI के एक अधिकारी ने बताया, “Dream11 का जाना हमारे लिए बड़ा नुकसान है। उनकी ब्रांड वैल्यू और डिजिटल पहुंच ने क्रिकेट को नए दर्शकों तक पहुंचाया। अब हमें जल्दी ही वैकल्पिक स्पॉन्सर तलाशने होंगे।”