Uttarkashi News: उत्तरकाशी जिले के ग्राम सभा किशनपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य शुभम मराठा के विशेष आग्रह पर महर्षि भृगु चिकित्सालय, उजेली उत्तरकाशी की ओर से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शुभम सेमवाल (फिजिशियन) और डॉ. कोनिका उपाध्याय (दंत रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
स्वास्थ्य शिविर का लाभ ग्रामसभा किशनपुर के लगभग 90 लोगों ने उठाया, जिनमें अधिकतर बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं शामिल रहीं। ऐसे लोग जो दूर स्थित अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते, उनके लिए यह शिविर अत्यंत उपयोगी साबित हुआ। शिविर में सभी वर्गों के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य शुभम मराठा ने कहा कि यह शिविर ग्रामवासियों के लिए बहुत लाभकारी रहा। उन्होंने महर्षि भृगु चिकित्सालय के सदस्य मनीष सेमवाल का विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से किशनपुर ग्रामसभा के लोगों को अपने गांव में ही उपचार की सुविधा प्राप्त हुई, जो स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सराहनीय प्रयास है।
