उत्तरकाशी: यूसीसी विवाह पंजीकरण को लेकर डीएम ने दिए यह निर्देश
उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यूसीसी में बेहतर प्रदर्शन करने और यूसीसी विवाह पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा है कि यूसीसी के प्रति लोगों को जागरूक बनाने और यूसीसी विवाह पंजीकरण कराने के लिए ग्राम पंचायतों तक कार्यक्रम चलाए जाएं और इसके लिए अधिकारी स्वयं फील्ड में उतरें।
आज उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में जिले में समान नागरिक संहिता पोर्टल के क्रियान्वयन तथा पोर्टल पर विवाह के पंजीकरण के साथ ही विभागीय कार्मिकों के विवाह पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि दिनांक 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित सभी कार्मिकों का यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण करने का काम अविलंब पूरा किया जाय।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर यूसीसी के तहत पंजीकरण हेतु ग्राम विकास अधिकारी, सब रजिस्ट्रार, पटवारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री की संयुक्त टीम बनाकर गांवों में भेजे जाने और पंजीकरण संख्या बढ़ाने के निर्देश देने के साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को वार्ड स्तर पर पंजीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है। यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण के लिए सीएससी के साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री एसएल सेमवाल सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।