Uttarakhand Weather: कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम, जाने अपडेट
मानसून की विदाई भले ही उत्तराखंड से हो गई है लेकिन एक बार फिर उत्तराखंड का मौसम करवटें बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज सूबे के अधिकतर हिस्सों में गर्जन वाले बादलों के साथ हल्की बारिश की संभवानाएं है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के गांवों में 15 दिनों से पानी का अकाल, जल जीवन मिशन योजना भी फेल
उत्तराखंड में बीते शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर को चटक धूप खिलने की वजह से गर्म रहा लेकिन शनिवार को देहरादून समेत कई जिलों का मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के हरिद्वार तथा देहरादून और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावनाएं हैं। जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 5 अक्टूबर को देहरादून पिथौरागढ़ अल्मोड़ा चंपावत नैनीताल टिहरी बागेश्वर हरिद्वार चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिले के कुछ हिस्सों में हल्की-हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के मौसम में दिन और रात में काफी अंतर देखा जा रहा है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम सर्दी का एहसास होने लगा है जबकि दिन में हल्की गर्मी महसूस हो रही है।