उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत Assistant Teacher LT हेतु 128 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए अभ्यार्थी आज 17 सितंबर, 2025 से अयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। ध्यान दें आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2025 रखी गई है।
Uksssc Assistant Teacher LT Recruitment भर्ती 12 सितंबर 2025 को जारी विज्ञापन के आधार पर है, जिसमें गढ़वाल मंडल के लिए 74 और कुमाऊं मंडल के लिए 54 पद निर्धारित किए गए हैं। लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 18 जनवरी, 2026 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समयसीमा का पालन करते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दें।
आवेदन की अन्तिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन 17, सितंबर 2025 से शुरू होकर 7 अक्टूबर 2025 रात तक स्वीकार किए जाएंगे, जबकि आवेदन पत्र में संशोधन (Correction) करने के लिए 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक करेक्शन विंडो उपलब्ध रहेगी ताकि अभ्यर्थी अपनी प्रविष्टियों को अंतिम रूप से सही कर सकें। परीक्षा तिथि 18 जनवरी, 2026 घोषित की गई है, अतः एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र संबंधी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें।
पात्रता, आयुसीमा और योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित है, कट-ऑफ 1 जुलाई, 2025 मानी जाएगी और आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। शैक्षिक निम्न पदों पर आवेदन के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विशेष शिक्षा में स्नातक डिग्री/डिप्लोमा/प्रशिक्षण अनिवार्य है।
ऐसे करें आनलाईन आवेदन
उम्मीदवार को सबसे पहले sssc.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। फिर अपनी व्यक्तिगत व शैक्षिक विवरण भरकर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और परीक्षा शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान कर सबमिट करें। फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी प्रविष्टियों की जांच कर लें और अंतिम प्रिंट सुरक्षित रखें ताकि करेक्शन विंडो के दौरान आवश्यक बदलाव समय पर किए जा सकें।
