Current Date

OPPO F31 Series: 7000mAh की बैटरी वाला नया Smartphone, कैमरा से लेकर स्टोरेज तक सब कुछ खास!

Authored by: Bhupendra Panwar
|
Published on: 12 सितम्बर 2025, 9:17 अपराह्न IST
Advertisement
Subscribe
OPPO F31 Series: 7000mAh की बैटरी वाला नया Smartphone, कैमरा से लेकर स्टोरेज तक सब कुछ खास!

अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो लंबी बैटरी लाइफ दे, शानदार फोटो खींचे और रोजमर्रा के काम आसानी से निपटाए, तो OPPO F31 Series आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। 15 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च होने वाली ये सीरीज F31, F31 Pro और F31 Pro+ बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ प्रीमियम फीचर्स से लैस है। कंपनी ने अभी कुछ की स्पेक्स शेयर की हैं, जो इसे गेमर्स, फोटोग्राफर्स और हेवी यूजर्स के लिए आइडियल बनाती हैं। आइए, डिटेल में देखते हैं कि इसमें क्या-क्या खास है।

OPPO F31 Series Specifications

OPPO F31 सीरीज के हर Smartphone में कुछ बेसिक लेकिन गेम-चेंजिंग चीजें हैं, जो इसे रोजाना इस्तेमाल के लिए बेस्ट बनाती हैं।

यह स्मार्ट फोन बैटरी Battery के मामले में ख़ास है। ज़ी हां इसमें 7000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन भर चल सकती है। 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 30-40 मिनट में 50% से ज्यादा चार्ज हो जाता है। प्लस, गेमिंग के दौरान बायपास चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी मिलेगी।

फ़ोन का डिजाइन भी कमाल का है। 360° आर्मर बॉडी के साथ मल्टी-लेयर शॉक एब्जॉर्ब्शन दिया गया है। यह IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ आता है जो इसे पानी-धूल से पूरी तरह सुरक्षित रखता है। बता दें यह पानी के नीचे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है।

परफार्मेंस की बात करें तो ColorOS 15 पर आधारित, जिसमें AI फीचर्स जैसे AI Voice स्क्राइब, AI कॉल असिस्टेंट और 72 महीने की फ्लुएंसी प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलता है। गौरतलब है कि OPPO F31 Series को SGS से A+ सर्टिफिकेशन मिला है हाई-टेम्परेचर परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल की गुणवत्ता बताता है।

F31 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में 6.57-इंच का AMOLED डिस्पले स्क्रीन उपलब्ध कराई गई है जो 1080 x 2412 रेजोल्यूशन के साथ आती है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती है।

OPPO F31 Series Smartphone Price

अगर आपका बजट 20,000 रुपये के आसपास है, तो F31 आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। ये एंट्री-लेवल मॉडल है लेकिन कमाल का परफॉर्म करता है। इसमें 8GB की RAM व 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। इसकी रेम को वर्चुअल रैम की मदद से 24GB तक बढ़ाया जा सकता है।

OPPO F31 Series Smartphone Camera

अब बात करते हैं इसके सबसे मैन पार्ट यानी कैमरे की तो रियर में 50MP मेन सेंसर + 2MP पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। इसके फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।यह स्मार्टफोन 4K@30fps पर वीडियो रिकार्ड कर सकता है और इसका नाइट मोड भी काफी शानदार है।

अगर आप 30,000 रुपये तक खर्च करने को तैयार हैं, तो F31 Pro एक बेहतरीन फोन है, जो परफॉर्मेंस में शानदार है। इसमें MediaTek Dimensity 7300-Energy प्रोसेसर और Mali-G615 GPU है, जिससे PUBG जैसे हैवी गेम्स आसानी से चलते हैं।

यह भी पढ़ें – iPhone 17 सीरीज भारत में लॉन्च: जानें कीमत, फीचर्स और पूरी डिटेल

About the Author
Bhupendra Panwar
Bhupendra Singh Panwar is a dedicated journalist reporting on local news from Uttarakhand. With deep roots in the region, he provides timely, accurate, and trustworthy coverage of events impacting the people and communities of Uttarakhand. His work focuses on delivering verified news that meets high editorial standards and serves the public interest.
अगला लेख