आज सुबह मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ऊपर पहाड़ी से गिरे एक बड़े पत्थर की चपेट में आने से मैक्स बोलेरो वाहन (यूके 11 टीए 1100) क्षतिग्रस्त हो गया। यह वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर 11 यात्रियों को लेकर जा रहा था। हादसा सुबह करीब 7:15 बजे हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें – यमुनोत्री हाईवे पर फिर संकट, स्याना चट्टी में फिर बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर
Story continues below advertisement
रेस्क्यू टीमों और स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई से घायलों को तुरंत सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से दो को गंभीर स्थिति के कारण हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
घायलों का विवरण
Story continues below advertisement
- नवीन सिंह रावत, पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष
- ममता, पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 29 वर्ष
- प्रतिभा, पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 25 वर्ष
नवीन सिंह रावत और ममता की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतकों का विवरण
Story continues below advertisement
- श्रीमती रीता, पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्ष
- चंद्र सिंह, पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 50 वर्ष
