उत्तराखंड: इन तीन जिलों में होगी भारी बारिश
उत्तराखंड के कई स्थानों में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है जबकि भूस्खलन की वजह से कई मार्ग बाधित हो रखे हैं। वही आज के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि चार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Trolly से जानलेवा सफर का सिलसिला होगा खत्म, पुल बनाने का फैसला जारी
तीन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के तीन जिलों बागेश्वर, उत्तरकाशी और देहरादून जनपद में आज भारी बारिश की संभावना है। बुधवार रात्रि से इन जिलों में बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के तहत इन तीनों जनपदों में मूसलाधार बारिश के साथ ही गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान लगाया गया है।
हल्की बारिश की संभावना
वही मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और चमोली जनपद के कुछ हिस्सों में माध्यम से हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। वह इस माह के आखिरी दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश की संभावनाएं रहेंगी।