उत्तराखंड में एक बार मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 11 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए उधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने आज 8 अगस्त को जनपद में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए थे। हालांकि अवकाश का मैसेज देर से पहुंचने की वजह से आज कई छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंच गए। इस दौरान विद्यालय में छुट्टी की सूचना पहुंचाने में अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्कूल के बाहर इंतजार करते रहे बच्चे, नहीं पहुंचा कोई शिक्षक
उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 8 जुलाई से 11 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार देर रात से उधम सिंह नगर जनपद में रुक कर बारिश हो रही थी। जबकि बुधवार को उधम सिंह नगर जिले में करीब 77.13 मिमी बारिश दर्ज की है। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण मैदानी इलाकों में नदी और नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। इसीलिए जनपद में आज 8 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए गए।
धीरेंद्र कुमार साहू प्रभारी बीईओ ने बताया कि करीब 6:30 बजे स्कूल में छुट्टी का मैसेज मिला। जिसे सर्कुलेट करने में करीब आधा घंटा लग गया लेकिन तब तक कई छात्र विद्यालय पहुंच गए थे। इस संबंध में निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य से वार्ता हुई थी। जिसके बाद छात्रों को वापस भेज दिया गया।
Comments are closed.