हल्द्वानी। अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में 20 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है जिसे गुरुवार को सबसे पहले स्कूली बच्चों ने झाड़ियों में देखा था। बच्चों ने इसकी जानकारी अपने शिक्षकों को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षकों ने अल्मोड़ा पुलिस को फोरन इसकी सूचना दी जिसके बाद विभाग फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और 20.125 किलोग्राम की 161 जिलेटिन छड़ें बरामद को बरामद कर लिया। पुलिस ने आज सुबह इलाके में सुरक्षा के मध्य नज़र तलाशी अभियान चलाया। साथ ही बरामद विस्फोटक को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया।
भिकियासैंण पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और विस्फोटक यहां कैसे पहुंचा इसकी जांच में जुट गई है। उत्तराखंड पुलिस दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के हाल ही में हुए बम धमाकों के बाद अलर्ट पर है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि यह विस्फोटक यहां किस उद्देश्य से लाया गया था।
