Dhurandhar 16th Day Collection Update: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के दो हफ़्ते पार कर लिए हैं, लेकिन कमाई की रफ्तार अब भी थमती नज़र नहीं आ रही। शुरुआती अनुमान बता रहे हैं कि फिल्म ने 16वें दिन भारत में करीब 21–22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन जोड़ दिया, जिसके साथ इसका कुल इंडियन कलेक्शन लगभग 500 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है। यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि टिकट खिड़कियों पर दर्शकों का उत्साह अभी भी बना हुआ है और फिल्म लंबे रन की तरफ बढ़ रही है।
रोचक बात यह है कि ज्यादातर फिल्मों में तीसरे वीकेंड तक गिरावट गहरी हो जाती है, जबकि ‘धुरंधर’ के लिए ग्राफ उल्टा चलता दिख रहा है। दूसरे हफ्ते के वीकडेज़ में हल्की सुस्ती के बाद शनिवार को ऑक्युपेंसी में तेज उछाल दर्ज किया गया और कई मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी हाउसफुल शो देखने को मिले। फैमिली ऑडियंस और युवाओं का लगातार दोबारा थिएटर आना इस बात का संकेत है कि वर्ड ऑफ माउथ मज़बूत है और नए दर्शक अब भी फिल्म देखने पहुंच रहे हैं।
ओवरसीज़ मार्केट में भी ‘धुरंधर’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जहां गल्फ, नॉर्थ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्षेत्रों से मजबूत रिपोर्ट्स आ रही हैं। यहां से मिल रही कमाई को मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कारोबार 600 करोड़ रुपये के पार पहुंचने की ओर बढ़ रहा है, जो इसे साल 2025 की सबसे सफल हिंदी फिल्मों में खड़ा कर देता है। लगातार बढ़ते शो और अतिरिक्त स्क्रीन मिलने से यह साफ है कि वितरक और थिएटर मालिक दोनों ही फिल्म की रनिंग से संतुष्ट हैं।
ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि अगर अगले कुछ दिनों तक यह रफ्तार बरकरार रही, तो ‘धुरंधर’ आराम से 550–575 करोड़ इंडिया नेट के दायरे में पहुंच सकती है। अभी इसके सामने कोई बड़ी नई रिलीज़ भी नहीं है, इसलिए स्क्रीन शेयर भी मज़बूती से बरकरार है और यही वजह है कि तीसरे हफ्ते में भी इसके लिए अच्छे शोज़ उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर, डे 16 के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि दमदार कंटेंट और पॉजिटिव चर्चा मिल जाए, तो फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकती है।
