उर्मिला सनावर से SIT जांच के सिलसिले में हरिद्वार में पूछताछ के दौरान एक भाजपा नेता की मौजूदगी को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर निष्पक्षता को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस की प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने आरोप लगाया कि सरकार और पुलिस प्रशासन इस मामले में पूरी तरह निष्पक्ष जांच नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उर्मिला सनावर को बयान दर्ज कराने के लिए हरिद्वार बुलाया गया था, तब वहां एक महिला की मौजूदगी कई सवाल खड़े करती है।
ज्योति रौतेला ने पूछा, “वह महिला वहां किस हैसियत से मौजूद थी? क्या उर्मिला सनावर की जांच के दौरान वह महिला SIT का हिस्सा है या पुलिस में शामिल हो गई है?” उन्होंने बताया कि इस संबंध में हरिद्वार के SSP से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन आउट ऑफ रेंज बता रहा था।
रौतेला ने आगे कहा कि संबंधित महिला भारतीय जनता पार्टी की सदस्य है, कई भाजपा नेताओं की करीबी मानी जाती है और पहले ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच के दौरान ऐसी महिला की मौजूदगी से स्पष्ट संदेह पैदा होता है कि सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच करने की मंशा नहीं रखती। कांग्रेस नेता ने मांग की है कि जांच प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाए और किसी भी राजनीतिक दखल को रोका जाए। इस मामले में अभी तक पुलिस या SIT की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।